रविवार, 23 अगस्त 2020

जन सेवा के चलते नहीं ली डॉक्टर ने ऐक भी छुट्टी।

प्रतीक गुप्ता 


गाजियाबाद: जहां ईश्वर के बाद मनुष्य का जीवन बचाने में डोक्टरों को ही ईश्वर का दर्जा दिया जाता है जहां डॉक्टर्स अपना जी जान लगा कर मरीज की जान बचाते हैं या यूं कहें की दूसरा जीवन देते हैं वहीं जिसमें कुछ डोक्टर्स अपने गल्त कार्यों के  चलते इस सम्मानित पेशे को बदनाम करते र्हैं तो कुछ डॉक्टर अपनी जी जान लगाकर इस पेशे को बदनाम होने से बचाये हुए हैं जो अपना सारा समय जन सेवा में ही गुजार देते है ऐसे ही एक डॉक्टर हैं गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में कार्यरत एम.एम.जी के डा०अनिल कुमार सिंह(औरथोपैटिक) जिन्हें गाजियाबाद के जिला अस्पताल में जन सेवा करते लगभग 13 वर्ष हो गये इन वर्षों में डा० अनिल ने सर्जरी में  नये-नये तरीकों का इस्तेमाल कर गरीब जनता को लाभ पहुंचाया



जिसके चलते सन 2018 में रशिया से(Kurgan ilizarov) टैक्निकल कोर्स किया जिसमें मुडे व टेडे हाथ पैरों को सर्जरी द्वारा सही करना भी शुरू किया इस जन सेवा के रहते डा० अनिल ने कोरोना महामारी में सेवा के साथ-साथ लगभग ऐक वर्ष से कोई भी छुट्टी नहीं ली है जिस्से वह अपने परिवार को समय भी नहीं दे पाना बामुश्किल होता हैं ऐसे डोक्टरों के लिए कौम्पैक्ट समाचार की तरफ से नमन


वाईट: डा०अनिल कुमार सिंह


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें