रविवार, 27 अगस्त 2023

न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल छात्राओं ने उत्साह से फौजी भाईयों के लिए बनाईं राखियां

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःप्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी बनाई। जवानों के लिए राखियां बनाने के लिए छात्राओं में बेहद उत्साह रहा। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने बताया कि जवानों के लिए राखियां बनाने के लिए स्कूल की छात्राओं में बहुत उत्साह रहा। देश व देशवासियों की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात  जवान अपने परिवार के साथ पर्व भी नहीं मना पाते हैं।

 वे बहनों की ही नहीं पूरे देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं। भाई तो सिर्फ अपनी बहनों की ही रक्षा करते हैं, मगर देश के जवान तो हम सबकी रक्षा का वचन लेते हैं और निभाने के लिए अपना बलिदान तक दे देते हैं। ऐसे भाईयों के लिए स्कूल की छात्राओं ने बडे उत्साह के साथ राखियां बनाईं। साथ ही उनके लिए संदेश भी लिखे हैं, जिन्हें राखियों के साथ बार्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात फौजी भाईयों को भिजवाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें