बुधवार, 23 अगस्त 2023

चंद्रयान-3 ने रचा इतिहास--डा. अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। भारतवर्ष के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अथक और साहसिक प्रयासों के फल स्वरुप भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण से एक नया इतिहास रच दिया है, अंतरिक्ष के क्षेत्र में अब भारत देश अग्रणी हो गया है और विकसित देश के रूप में जाना जाएगा।टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने इस अवसर पर समस्त भारत वासियों को और वैज्ञानिकों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त मंत्रिमंडल के कुशल नेतृत्व में देश इसी तरह दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर रहकर शीघ्र ही विश्व गुरु बनेगा।

भारतवर्ष के विज्ञान और तकनीकी विशेषज्ञ पूरे विश्व में सम्मानित  स्थान रखते हैं और उन्होंने करके दिखा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें