गुरुवार, 10 अगस्त 2023

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत लोनी चेयरमैन ने विद्यार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद/लोनी। गुरुवार को लोनी नगर पालिका चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका परिषद के सभागार में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रतियोगिता में शामिल हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान स्कूली छात्रों ने तरह तरह की आकर्षक रचनाओं का निर्माण किया,  जिसमें अमृत कलश मुख्य आकर्षण रहा। बता दें कि सरकार द्वारा सभी स्थानों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के निर्देश जारी किए थे जिसमें पंच प्रण की शपथ ली गई और अमृत कलश में लोनी की मिट्टी एकत्र की गई, जिसे जल्द ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ भेजा जाएगा और जहां से यह मिट्टी अमृत वाटिका तक पहुंचाई जाएगी। गुरुवार को लोनी चेयरमैन रंजीता धामा की अगुवाई में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल और चेतना कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों,शिक्षकों और पालिका अधिकारियों ने पंच प्रण की शपथ ली। इसके साथ ही इस दौरान एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ,जिसमें भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को रंजीता मनोज धामा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और फिलहाल आपका जीवन कच्चे मिट्टी के घड़े के समान हैं जिसको आपके गुरु और माता पिता जिस भी रंग,रूप और आकार में ढालने के लिए प्रयास करेंगे आप उसी रूप में ढल जाएंगे। लेकिन जितना प्रयास उन लोगों को करना है ,उससे अधिक मेहनत आप लोगों को भी करनी पड़ेगी ताकि आपके सुंदर भविष्य की मजबूत नींव आप आज वर्तमान समय में रख सके। आज आपके मन मस्तिष्क में सिर्फ अध्य्यन के अलावा और कोई जिम्मेदारी नहीं हैं लेकिन जैसे जैसे आप सामाजिक जीवन की तरफ बढ़ेंगे , आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी और आप पर तनाव भी होगा। इसलिए आप आज से ही ये प्रयास करें कि आप अभी से खुद को इतना जागरूक,मेहनती और लगनशील बनाए कि भविष्य में आने वाली किसी भी समस्या का सामना आप डटकर कर सके। इस दौरान स्कूली छात्रों के अलावा उनके शिक्षक एवं नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें