मंगलवार, 29 अगस्त 2023

संबद्धता को लेकर यूपीटिफ ने खटखटाया सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा-- यूपीटिफ की बैठक में हुआ निर्णय-डॉ. अतुल जैन

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। आज टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस फाउंडेशन ऑफ उत्तर प्रदेश की एक बैठक महासचिव डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में गाजियाबाद में आयोजित की गई जिसमें संबद्धता को लेकर हुई समस्या के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई और सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा समय से  संबद्धता ना प्रदान करने के कारण लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में हो गया है जिसके कारण उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थानों के प्रबंधकों ने चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों के हित में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन दायर करने का निर्णय लिया है  आवेदन में यह कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की सभी तकनीकी संस्थानों ने संबद्धता विस्तार और प्रवेश क्षमता को बढ़ाने घटाने अथवा नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने या बंद करने के लिए समय सीमा के अंतर्गत आवेदन कर दिए थे परंतु अज्ञात कारणों से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में समय से कार्यवाही ना कर पाने के कारण संस्थाओं को संबद्धता विस्तारीकरण या प्रवेश क्षमता घटाने बढ़ाने और नए पाठ्यक्रम की संबंधता का कार्य संपन्न नहीं हो सका था जिसके कारण उत्तर प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के लाखों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  आज की बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से प्रतिनिधि पधारे हुए थे सभी ने अपनी अपनी बहुमूल्य राय रखी और सर्वसम्मति से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन करने का निर्णय लिया गया । प्रमुख रूप से अतुल कुमार जैन,सुनील पी गुप्ता ,नीरज गोयल ,अक्षत गोयल ,दीपक गुप्ता, अतुल भारद्वाज ,शरद जैन , आशु गोयल,प्रदीप सारस्वत, देवेंद्र नारंग और अंकित मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें