मंगलवार, 15 अगस्त 2023

देश में अमन चैन बनाए रखना हिंदुस्तान मे सभी नागरिकों का कर्तव्य है, जो लोग अमन चैन में अवरोध पैदा करेंगे उनको जनता मुंहतोड़ जवाब देगी--लोकेश चौधरी

       

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। आजादी की76वी वर्षगांठ महानगर कांग्रेस कमेटी ने कंपनी बाग घंटाघर गाजियाबाद पर मनाई गई वीर जवानों को याद कर राष्ट्रगान का उद्घोष किया गया सभी लोगों ने भारत माता की जय वीर जवान अमर रहे अमन चैन बना रहे इस उपलक्ष में उपस्थित करें महानगर  अध्यक्ष लोकेश चौधरी  द्वारा ध्वजारोहण किया गया और महानगर अध्यक्ष द्वारा कहा गया हिंदुस्तान में सभी लोग भाईचारे से रहते  इस देश में मजहब भी एकता को बरकरार रखना चाहिए वीर अमर जवान शहीदों की आत्मा को शांति इसी से मिलती है देश में अमन चैन बनाए रखना हिंदुस्तान से सभी नागरिकों का कर्तव्य है जो लोग इसमें अमन चैन में अवरोध पैदा करेंगे उनको हिंदुस्तान की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी देश के नागरिकों   को अमन चैन बरकरार रखना चाहिए राष्ट्रगान गया मिठाइयां बाटी गई और सभी को बधाई बधाइयां दी गई इस उपलक्ष में उपस्थित रहे कासिम प्रधान ओम दत्त गुप्ता महिला अध्यक्ष कमलेश कुमारी सविता गौतम दीप्ति शर्मा एडवोकेट सविता जैसवाल  ओम दत्त गुप्ता आशुतोष गुप्ता अनुज  चौधरी रफीक कुरैशी  चांद कुरैशी प्रेम प्रकाश चीनी कासम प्रधान रियाज भाई शमशाद सईद अहमद हिरा लाल आनंद हाजी इस्माइल खान  संजीव शर्मा सलेमाबाद राजकुमार शर्मा भूषण एडवोकेट निजामुद्दीन बृजमोहन रियाज अहमद अविनाश मेहता संजीव शर्मा डासना गेट विनोद शर्मा अभिनवआर्य नवनीत शर्मा चेतन यादव राजपाल बाबूराम शर्मा गजे सिंह श्री चंद दिवाकर जयसवाल राजेश जयसवाल सचिन कीनोनिया इकरार भाई सुभाष शर्मा आशीष प्रेमी दीप्ति शर्मा एडवोकेट.सविता गौतम महेश गुप्ता हरिराम भारती रितेश कसाना महेंद्र गौतम आशुतोष गुप्ता अनुज चौधरी जोगिंदर जुगू चांद कुरेशी कमलेश कुमारी एडवोकेट याददिलाई कुरेशी डीआर रईसुद्दीन रफीक कुरैशी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें