मंगलवार, 15 अगस्त 2023

राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज विजयनगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। 15 अगस्त 77वां स्वतंत्रता दिवस राजकीय कन्या इण्टर कॉलिज विजयनगर, गाजियाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  राज्य मंत्री  नरेन्द्र कश्यप  (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मंत्री  ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय को 10 लाख रू० धनराशि प्रदान की एवं प्रधानाचार्या  को विद्यालय के लिए किये गये कार्यों एवं सर्मपण के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं आश्वासन दिया की प्रधानाचार्या के कार्यों को देखते हुए वह मुख्यमंत्री  से राज्यपाल पुरस्कार के लिए निवेदन करेंगे।विद्यालय में  9 अगस्त से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत (मेरी माटी मेरा देश) विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया। 9 अगस्त को प्रार्थना सभा में पंचप्रण शपथ ली गई। 10 अगस्त को विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी व तिरंगा यात्रा विजयनगर क्षेत्र में निकाली गई।उमंग सेवा संगठन के संयोजक  अमित गर्ग ( उमंग सेवा) द्वारा छात्राओं के लिए 02 वाटर कूलर एवं क्षेत्र निवासी राजा टैंट हाउस द्वारा आश्वासन दिया गया की प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर वह छात्राओं के बैठने के लिए टैंट लगवाएंगे। विजयनगर थाना से S.H.O अनीता चौहान भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं ।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में  प्रेमचन्द्र गुप्ता (समाज सेवी)  अजय गोयल डिप्टी डारेक्टर दिल्ली सरकार (समाज सेवी) विद्यालय की शिक्षिकाऐ कर्मचारी एवं छात्राऐं उपस्थित रहीं ।प्रधानाचार्या डॉ० विभा चौहान द्वारा कार्यक्रम के समापन पर समस्त उपस्थित छात्राओं एवं अतिथियों, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारी वर्ग स्वंतत्रता दिवस की शुभकामानायें एवं सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्रीमती चंदा जोशी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें