मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। शनिवार को सिविल डिफेंस गाजियाबाद के द्वारा डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम एवम चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा 75वे आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के तहत मेरी माटी मेरा देश 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक के श्रृंखला में "मिट्टी को नमन,वीरों का वंदन " के अंतर्गत सिविल डिफेंस के वार्डेनों की "बाइक स्कूटी तिरंगा यात्रा "का शुभारम्भ कवि नगर रामलीला मैदान गाजियाबाद से प्रातः 10.00 बजे ए सी पी रवि कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।यह तिरंगा यात्रा कवि नगर रामलीला मैदान से कलेक्ट्रेट से हापुड़ तिराहा होते हुए घंटा घर पर शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए चौधरी मोड़ से अंबेडकर रोड, कालका गाड़ी चौक नेहरू नगर फ्लाईओवर से कवि नगर यू टर्न कर के नसीरपुर फटक के सामने से होते हुए कविनगर रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, ए डी सी बनवारी लाल, डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा,डिविजनल वार्डन (आरक्षित) नीरज भटनागर, डिप्टी डिविजनल वार्डन ए के ठाकुर, अशोक कुमार, सुनील गर्ग, रमन सक्सेना,सुधीर कुमार, मंजूर हसन, हर्षनाथ झा, रवि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, उमेश गुप्ता,राजन गुप्ता विमलेश जी रेखा अग्रवाल आदि अनेकों वार्डन ने भाग ले यात्रा को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें