शनिवार, 18 जून 2022

रक्तदान महादान" :- मनोज धामा

 

गाजियाबाद। आल इंडिया मोबाइल रेटिलर एसोसिएशन दूारा लोनी 2 नं पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने साथियों सहित रक्तदान किया ।उनके साथ साथ निखिल तोमर, सतेन्द्र चौहान व अन्य साथियों ने भी रक्तदान किया तथा वो लोग किसी भी जरूरतमंद को रक्त देने के लिये हर समय तैयार रहते है

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया तथा समाज हित मे रक्तदान करने की जरूरत किस प्रकार से है ये बात लोगों से चर्चा की किस प्रकार से सडक हादसों मे अकसर अधिक रक्त बह जाने व समय पर रक्त ना मिलने के कारण हजारों लोगों की दिन प्रतिदिन मृत्यु हो जाती है इस स्थिति में समाज के जागरूक लोगों को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए जिससे कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके तथा उसका जीवन बचाया जा सके । 

इस अवसर पर कुलवंत भारदूाज, प्रदीप, अर्जुन, परवीन चौधरी, अमित पंवार सहित सैकड़ों की संख्या मे रक्तदाता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें