गोवा। आई जी एफ विश्व खेल गोवा में क्रोसबो इवेंट में भारत की अल्का ने बाजी मारी अल्का ने 300 में से 271 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया जबकि भारत के ही राजकुमार ने 253 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे । यह जानकारी अधयक्ष अनिल कौशिक ने दी। उन्होंने बताया कि अन्य खिलाड़ियो में कर्नल संदीप मित्तल, अंश अनिल कौशिक, नमन सरीन, योगेश्वर, कनिका, राम सिसोदिया, आदि ने स्वर्ण पदक जीत कर भारत का गौरव बढ़ाया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन गोआ के अंतेराष्ट्रीय खिलाड़ी योगेश्वर ने फीता काट कर किया इस अवसर पर सेकड़ो लोग मौजूद रहे ।प्रतियोगिता का संचालन अनिल कौशिक के किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें