बुधवार, 9 अप्रैल 2025

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शालीमार गार्डन मे विशाल शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन


मुकेश गुप्ता
साहिबाबाद । पंडित मदन मोहन महाराज के नेतृत्व मे हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर त्रिवेणी धाम मंदिर सी ब्लॉक शालीमार गार्डन दिनांक 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को शाम 5:00 बजे से एक भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा त्रिवेणी धाम मंदिर से प्रारंभ होकर गौड़ प्लाजा शिव चौक थाना शालीमार गार्डन गुरुद्वारा रोड  रोज पार्क,गेट नंबर 9, दयानंद पार्क, ए-ब्लॉक राम वाटिका, पन्नू चौक, राधा कृष्ण मंदिर, एकता पार्क, बी-ब्लॉक होते हुए पुनः त्रिवेणी धाम मंदिर पर आकर सम्पन्न होगी। मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर ने बताया इस शोभायात्रा की विशेषता खाटू श्याम जी की भव्य छवि राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकी शिव तांडव का जीवंत प्रदर्शन हनुमान जी की झांकी एवं राम दरबार दर्शन माँ काली का रौद्र स्वरूप राजस्थानी सांस्कृतिक बैंड एवं अन्य लोक बैंड-बाजे रहेंगे । हरीश गौड़ ने बताया कार्यक्रम के समापन पर त्रिवेणी धाम मंदिर परिसर में विशाल भंडारा वितरण का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे । सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि परिवार सहित पधारें और इस पुण्य अवसर पर सहभागी बनकर धर्म और संस्कृति से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करें। आज इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा श्याम शर्मा आलोक प्रदर्शनी आशीष बंसल प्रवीन शर्मा सुनील त्यागी हरीश गौड़ मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें