गाजियाबाद । गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र में श्री ऋषभॉचल स्थापना दिवस एवं २७ वॉं ऋषभदेव पुरस्कार समर्पण समारोह 26 मई को बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण,दीप प्रज्वलन ,मंगल कलश स्थापना,जिनवाणी स्थापना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
इस अवसर पर ऋषभदेव पुरस्कार,ऋषभॉंचल पुरस्कार,मातृ छाया सम्मान, धर्म संवर्द्धन सम्मान,आदि समाज के व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अजय जैन ने दी ।
अजय जैन ने यह भी बताया कि इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत,उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता के साथ साथ अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धरमपाल जैन, विनय जैन ,अशोक गोयल जैन ,जीवेन्द्र जैन,अतुल जैन मेरठ,राकेश जैन हाँसी वाले, अजय जैन पत्रकार,प्रदीप जैन सन्मति ,सुधीर जैन कानूनगो, प्रदीप जैन उपग्हार घर, हेम चंद जैन,आर सी जैन आर्किटेक्ट, जे के जैन शामली विशेष सहयोग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें