शनिवार, 24 मई 2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ का संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित

 




                          मुकेश गुप्ता

ग़ाज़ियाबाद । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय चेयरमैन राम अवतार जिन्दल  के निवास पर ग़ाज़ियाबाद के  के ,”संवाद एवं सम्मान समारोह “ आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राम अवतार जिन्दल  व अशोक अग्रवाल  द्वारा  ओमप्रकाश राजभर कैबिनेट मंत्री व मंयक गोयल  महानगर अध्यक्ष भाजपा का माल्यार्पण कर किया गया । 

               मुख्यअतिथि  ओमप्रकाश राजभर , केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ( पंचायती राज , अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एंव हज विभाग) के नेतृत्व में तिरंगा सम्मान रैली का आयोजन किया गया । सभी व्यापारियों ने  तिरंगे की शान में नारे लगाए । 

         कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद के सम्मानित व्यापारियों द्वारा अपने विचार, सुझाव एवं समस्याओं को माननीय मंत्री जी के सम्मुख रखे गये । प्रदीप गुप्ता जी चैयरमैन IIA ने पर्यावरण विभाग की समस्याओं को उठाया , वहीं उपेन्द्र गोयल  ने यू पी एस आई डी की लीज़ का मामला उठाया । अतुल जैन द्वारा  एस टी विभाग की कार्यो में और सुधार का सुझाव दिया । अलोक द्विवेदी द्वारा कहा गया कि ग़ाज़ियाबाद व नोएडा के उद्योगों में अधिकांश पूर्वांचल के लोग कार्य कर रहें है , उन्होंने मंत्री से पूर्वांचल के साथ साथ पश्चिम को भी संरक्षण देने की मांग की ।

        मंत्री  ने अपने सम्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि व्यापारियों ने जो भी समस्याएं बताई है सबका समाधान करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि वह अपनी बात लिखकर मुझे दे दें तो वह मुख्य सचिव से मिलकर समस्या का समाधान करा देंगे ।

        कार्यक्रम में अलोक द्विवेदी  को नोएडा प्रेस क्लब का अध्यक्ष मनोनीत होने पर सम्मानित किया गया । 

     मंत्री  द्वारा व्यापार प्रकोष्ठ में मनोनीत राष्ट्रीय चेयरमैन राम अवतार जिन्दल  , राष्ट्रीय संरक्षक अनिल गर्ग  व राष्ट्रीय महामंत्री/ मिडिया सलाहकार संजय अग्रवाल का स्वागत किया गया । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें