सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।प्रताप विहार वकील कॉलोनी स्थित सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में शिक्षक अभिभावक मन्त्रणा दिवस के उपलक्ष में सभी विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी विषय के अंतर्गत कक्षा तृतीय के छात्रों छात्राओं द्वारा कविता ज्ञान के द्वारा हिंदी व्याकरण के संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया तथा विशेषण की परिभाषा तथा विशेषताएं बतलाई। कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र छात्राओं के द्वारा हिंदी प्रदर्शनी के अंतर्गत विराम चिन्ह की परिभाषा व विराम चिन्हो के भेद का प्रदर्शन किया गया।छात्र छात्राओं ने कवि कबीरदास जी द्वारा विरचित दोहों का गायन किया व भावार्थ समझाया। संस्कृत भाषा में धातु रूपों को धातु रूप यंत्र माध्यम से प्रदर्शित किया व देव वाणी संस्कृत के महत्व को समझाया। सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने वातावरण और उसकी सतहो के बारे में बताया और हर  सतह की विशेषता और उपयोगिता को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया इसके अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी रोजगार के साधन उनकी विविधताओं के कारण को मॉडल के द्वारा दिखाया गया विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत कक्षा 6, 7 व 8 के छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे जल चक्र, विज्ञान पहेली, ध्वनि व रोशनी आदि  विषयों से संबंधित कार्यकारी मॉडलों को प्रदर्शित किया गया व उनकी कार्यप्रणाली के बारे में छात्रों द्वारा जानकारी भी दी गई। मॉडलों के द्वारा दैनिक जीवन में इनकी उपयोग को भी दर्शाया। गणित विषय के अंतर्गत कक्षा 6 के छात्रों द्वारा डिवीजन मशीन, माइंड रीडर, स्टिक ट्रिक के मॉडलों द्वारा सभी को उनके बारे में बताया कक्षा 8 के छात्रों द्वारा पाइथागोरस थायराम पॉलिनॉमियल और टाइप्स प्रोबेबिलिटी गेम कक्षा 7 के छात्र-छात्रा द्वारा ट्रायंगल और भेद कक्षा 5 के छात्रों द्वारा मैथ ट्रिक मैथ स्टिक कक्षा 6 के छात्र छात्राओं द्वारा ज्योमेट्री इन रियल लाइफ को माडलों द्वारा समझाया गया। अंग्रेजी विषय के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी के महान कवि कालिदास वी अंग्रेजी के महान कवि विलियम शेक्सपियर की जीवनी व रचनाओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया छात्र-छात्राओं के द्वारा भारत की महान व सशक्त महिला जैसे मिताली राज, राधिका मेनन, अवनी चतुर्वेदी के बारे में जानकारी दी गई और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख भी दी गई। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता जी व मैनेजर श्री तुषार गुप्ता जी ने का हौसला बढ़ाया व आशीर्वाद दिया। सभी अभिभावकों ने सभी बच्चों व उनके मॉडलों की भूरि भूरि प्रशंसा की अभिभावकों के साथ-साथ सभी शिक्षक शिक्षक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें