शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःजिला एथलेटिक्स संघ गाजियाबाद द्वारा महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता अंडर 20 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में सैकडों खिलाडियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले एथलीटस को सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव लिखिराम चौधरी ने बताया कि हर इवेंटस के विजेता को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा, जो 24 व 25 फरवरी को हिंडन एयरफोर्स व लखनऊ में होगी। बालक वर्ग के जैवलीन थ्रो में दीपांशु शर्मा व डिसकस थ्रो में गौरव राणा विजेता रहे। 100 मीटर दौड़ में शिवम, 110 मीटर हर्डल रेस में अमन चौधरी ने बाजी मारी।  800 मीटर दौड़ में देव, 10000 मी वॉक रेस में अर्सलान खान, 10 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की शॉट पुट में नंदिनी शर्मा अव्वल रही। 100 मीटर दौड़ में श्रेया त्रिपाठी व 400 मीटर दौड़ में चंद्रशिला ने बाजी मारी। लॉन्ग जंप में रेनू ने पहला स्थान प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें