नोएडाःग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में जेपी पब्लिक स्कूल ने स्पेशल बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। स्पेशल ओलिंपिक भारत के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में अभिभावकों को बताया गया कि खेलों के माध्यम से भी वे अपने बच्चों का विकास कर सकते हैं और उनके भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। कार्यशाला में दोनों बच्चों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव भी शेयर किए। स्पेशल ओलिंपिक भारत की नीरज सिंह ने बताया कि स्पेशल बच्चों के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है। बस उन्हें हमारे स्नेह व सहयोग की जरूरत है। उसके बाद मौका मिलने पर वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य गणेश ने कहा कि उनका स्कूल स्पेशल बच्चों को हर प्रकार का सहयोग करेगा। खेल प्रमुख साक्षी ने सभी का धन्यवाद किया। शाश्वत अग्रवाल, सागर कपूर, ओइशी मित्रा, अवनि भारद्वाज, मान्या, गरिमा गुप्ता, दक्षिता श्रीवास्तव, मानसवी गुप्ता, अनन्य श्रीवास्तव जीआईआईएस नोएडा, महेश्वर सिबी जीआईआईएस नोएडा, आयुषि जीआईआईएस नोएडा, ईशा जीआईआईएस नोएडा, शृष्टि जीआईआईएस नोएडा, तितिक्षा जीआईआईएस नोएडा, गरिमा जीआईआईएस नोएडा, मेहर महरीन नोएडा, दिव्यांशु जीआईआईएस नोएडा आदि भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें