गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के सभी पदाधिकारी और लोहा व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर महेश्वरी, नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ लोहा मंडी क्षेत्र में सड़कों के निर्माण किए जाने के लिए धन्यवाद ज्ञपित किया है । साथ ही जनपद गाजियाबाद के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की एवं लोहा मंडी क्षेत्र की अन्य काफी सड़कें जो कि काफी क्षतिग्रस्त हैं उनके निर्माण के लिए भी निवेदन किया है, जिससे व्यापारियों को व्यापार करने में और माल से लदे हुए वाहनों के आवागमन में सुविधा हो सके। हाल ही में हुई सड़कों के निर्माण के अतिरिक्त अन्य बची हुई काफी सड़कें अभी भी टूटी हुई है जिनके कारण वायु प्रदूषण बना रहता है । ज्ञात रहे कि इस बार भारी वाहनों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों में सीमेंट की सीसी रोड का निर्माण कार्य हुआ है आशा है यह काफी वर्षों तक चलेगी और पूर्व की तरह जल्दी क्षतिग्रस्त नहीं होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें