गाजियाबाद। अम्बेडकर रोड स्थित आर आई सी टी इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन को ISO 9001-2015 का प्रमाण पत्र मिला इंस्टिट्यूट के निदेशक विजय कुमार कौशिक ने बताया कि संस्था पिछले काफी समय से ISO प्रमाणित होने का प्रयास कर रही थी जिसमें अब सफलता मिली है इसके लिए संस्था ने इंस्टिट्यूट में ISO 9001-2015 के मानक के अनुरूप सभी सुविधाए जैसे वातानुकूलित क्लास, स्वच्छ पानी, लाइब्रेरी, उच्चतम क्वालिटी के कंप्युटर, उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक, सभी प्रकार के रिकॉर्ड रजिस्टर इत्यादि का इंतजाम किया
विजय कुमार कौशिक ने बताया कि इंस्टिट्यूट पिछले 23 वर्श से जिले मे छात्र छात्राओं को कंप्युटर क्लास, इंग्लिश स्पीकिंग, ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइन इत्यादि कोर्स करवा रहा है साथ ही देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से मान्यता ले कर एम बी ए , बी बी ए, एम सी ए, बी सी ए, एम काम,
बी काम, बी लिब इत्यादि डिग्री कोर्स भी करवा रहा है इस अवसर पर नीलम, ज्योति, गौरव, अंशु, निरु, सिमरन इत्यादि उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें