सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

दिव्यांगों के जीवन में उजाला ला रही है मोटराइज्ड ट्राई साइकिल– नरेंद्र कश्यप




  वाराणसी : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोमवार को जनपद वाराणसी स्वतंत्रता भवन बीएचयू में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराया। यह कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा छात्र- छात्रों को ओ लेवल का प्रमाण पत्र वितरण शिविर कार्यक्रम का हिस्सा रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप रहे। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और दिव्यांगजनों के लिए सहायता का बहुत ही नेक काम है। अब तक उत्तर प्रदेश सरकार सैकड़ो ऐसे दिव्यांगजनों को जीवन में उजाला फैलाने का काम कर चुका है। जिससे उनके जीवन में नई ऊर्जा हासिल हुई है। कार्यक्रम में सैकड़ों दिव्यांजनो ने  ट्राई एवं मोटराइज्ड साइकिल सहित अन्य उपकरणों का लाभ प्राप्त किया।

ओबीसी समाज के लिए किया पिछड़ा सामाजिक सम्मेलन 

वाराणसी में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पिछडे समाज को एकजुट करने के लिए ओबीसी मोर्चा की ओर से वाराणसी जिला के  सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया। सामाजिक सम्मेलन का मकसद यह था कि इसमें सभी पिछड़े वर्ग की जातियां और प्रबुद्ध लोगों को जोड़ा जा सके ताकि आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत का विश्व कीर्तिमान बनाएं और भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीट जीतकर लोकसभा में जीत की हैट्रिक लगाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें