रविवार, 18 फ़रवरी 2024

युवा नेता नीरज सिंह नें शालीमार गार्डन में भारत माता की प्रतिमा पर मालार्पण कर अनेकों कार्यक्रमो मे शिरकत की

  

                     मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। यूपी गेट पर युवाओं ने नीरज सिंह का भव्य स्वागत किया।लोकप्रिय युवा  नेता नीरज सिंह के गाजियाबाद पहुंचते  ही हजारो भारतीय जनता  पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखने को मिली। युवा नेता नीरज सिंह  का सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत भी किया इसी दौरान नीरज सिंह नें गाजियाबाद के शालीमार गार्डन भारत माता चौक पर पहुंचकर भारत माता की मूर्ति पर पुष्प माला चढ़ाकर कर भारत माता के जयकारे लगाए वही उन्होंने बताया की सौभाग्य की बात है की भारत माता चौक पर बनी भारत माता की प्रतिमा का शिलान्यास मेरे बड़े भाई श्री पंकज सिंह जी ने द्वारा किया गया l 

उन्होंने कहा की आज मुझे गर्व हो रहा है जिस मूर्ति का उद्घाटन उनके भाई नें किया  आज उसी भारत माता चौक पर पहुंच कर भारत माता की मूर्ति और उन्हें पुष्प माला चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता एवम गजियाबाद की जनता को किसी प्रकार की समस्या होंगी तो उनके लिए डीएम , सीएम,और पीएम तक जाना पड़ेगा तो वो जाएगे मेरे भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मेरी जान से बढ़ कर है में अपने कार्यकर्ता और अपने देश की जनता के लिए 24 घंटे काम करने के लिए तैयार हुँ।

कार्यक्रम आयोजक सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर, पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पूर्व पार्षद एस पी सिंह, पूर्व पार्षद पवन रेड्डी,पूर्व पार्षद कुशुम, कैलाश यादव, रामकुमार नागर,दीपक ठाकुर, आशू सेंगर,प्रीति चंद्रा, संदीप वर्मा,रूबी अग्रवाल , अवधेश ठाकुर,अशोक भाटी, टिंकू, सुधीर, आकाश, मुकेश, सोनू राजपूत,रोहित, रवि चौहान, कांता भटनागर, मुकेश यादव,सतपाल राघव , मोनू, सोनू, ललित, गुड्डू ,ईशांत, जॉनी अरूण चौधरी इत्यादि लोग उपस्तिथ रहें l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें