शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

रोटरी क्लब आफ ग़ाज़ियाबाद विकास ने कन्या वैदिक गर्ल्स इन्टर कालिज मे इन्ट्रेक्ट क्लब का अधिष्ठान समारोह आयोजित किया


                       मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । रोटरी क्लब आफ ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा कन्या वैदिक गर्ल्स इन्टर कालिज नया गंज ग़ाज़ियाबाद मे बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के अपने कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्ट्रेक्ट क्लब आफ ग़ाज़ियाबाद विकास का अधिष्ठान समारोह आयोजित किया गया । इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्षा कु० यंगिता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि ज़िले के पुराने विधालयो मे एक कन्या वैदिक इन्टर कालिज को उन्होंने रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास और विधालय प्रबन्धक शरद गर्ग जी के प्रयासों से बदलते हुए देखा है , जहां पहले केवल नौ कक्षाएँ ही सही थी , वर्तमान में सभी 45 कक्षो मे कक्षाएँ संचालित है । इसके रोटरी द्वारा कम्प्यूटर लैब , पंखे , फ्रिज, दरियाँ ब्लैक बोर्ड दिये गये और रोटरी सचिव अनिल गर्ग के द्वारा विधालय में शौचालयों की स्थापना की गयी । 

 इन्ट्रैक्ट सचिव वंशिका ने रोटरी क्लब का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज रोटरी क्लब द्वारा बड़े साइज़ के सफ़ेद बोर्ड 40 कक्षाओं में लगाये गये हैं , जिससे पठन - पाठन में सुविधा होगी ।  कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी गवर्नर रो० प्रशान्त राज शर्मा  द्वारा सरस्वती माता के चित्र के आगे दीपक जला कर किया । उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि विधालय की छात्राओं की समस्या समाधान के लिये वो सदैव तत्पर है । 

   डिस्ट्रिक्ट रोटरी इन्ट्रकैट चेयरपरसन रो० सचिन वत्स ने कहा कि जो भी छात्रा विदेश में अध्ययन करना चाहती हैं, उनकी पढ़ाई पैसे के कारण नहीं रूकेगी , रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा स्कोलरशिप से पढ़ाई करायी जायेगी ।  सहायक गवर्नर रो० मनोज गर्ग द्वारा विधालय के कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया । रोटरी अध्यक्ष रो० विनीत माहेश्वरी द्वारा रो० राम अवतार जिन्दल का विधालय में प्रथम आने वाली छात्रा को ग्यारह हज़ार रूपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा के लिये अभार व्यक्त किया । हाई टेक  टेक्नोलॉजी  के चैयरमैन रो० आन्नद प्रकाश द्वारा इन्टर की छात्राओं को कहा की जो भी बालिका उनके कालिज मे इन्जियनिरगं आदि की पढ़ाई करेगी उसकी पचास प्रतिशत फ़ीस उनके द्वारा माफ़ कर दी जाएगी । क्लब से इन्ट्रेक्ट चेयरपरसन रो० कल्पना मंगला द्वारा इन्ट्रैक्ट मेम्बर को लेबिल पिन प्रदान की गयी ।

   कार्यक्रम का संचालन रो० संजय अग्रवाल द्वारा किया गया । विधालय के बच्चों ने रंगारंग डांस प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया ।

  कार्यक्रम में विशेष रूप से अंजू अग्रवाल, शिखा माहेश्वरी , चम्पा जिन्दल, कमलेश गर्ग,  निर्मल गोयल, मनीषा गर्ग ,मुक्ता शर्मा, प्राची गर्ग , आरूषी गोयल , दिव्या अग्रवाल,दया अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल,सरोज बंसल ,  कमलेश अग्रवाल , मोनिका गर्ग,अर्चना गुप्ता, रोटेरियन संजय अग्रवाल ,कैलाश मंगला, योगेश गर्र्ग, पवन गुप्ता, शरद गर्ग, प्रिंसिपल महिमा कटियार, कैलाश गोयल , रो० सतीश गर्ग, अनिल गर्ग , के.के. कहोली , विनीत माहेश्वरी, दिनेश गर्ग , बी०के० गोयल , नलिन गोयल , आन्नद प्रकाश,श्याम कहोली , मोतीलाल अग्रवाल, राजकुमार सिंह , मनोज गर्ग , सचिन वत्स,आदि ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें