मुकेश गुप्ता
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले स्कूल के 450 छात्र.छात्राओं को किया गया सम्मानित
गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में एप्रिसिएशन डे का आयोजन किया गया। समारोह मेंसत्र 2023-2024 में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले होनहार 450 छात्र.छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि हैड ऑफ रशियन लैंग्वेज एजुकेशनल सेंटर एंड रशियन सेंटर ऑॅफ सांइस एंड कल्चर डायनाक अकैटरिना, विशिष्ट अतिथि हैड ऑफ एजुकेशन कोपरेशन डिपार्टमेंट रशियन हाउस इंडिया नई दिल्ली विक्टर गोरलाइक, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज
के डायरेक्टर जनरल डॉ आर के अग्रवाल व आरएसआईपी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरी गुप्ता ने समारोह का उदघाटन किया। छात्र-.छात्राओं को बडिंग आर्टिस्ट, बैस्ट डिबेटर, क्रिएटिव राइटर, मैथ्स विजर्ड, कंप्यूटर विजर्ड एवं साइंस सिनर्जिड, नाइटेंगल अवार्ड, बैस्ट ड्रामेटिक्स, ऑल राउंडर, पतंजलि अवार्ड, कंसिस्टेंट परफॉर्मर अवार्ड, मार्क इंप्रूवमेंट अवार्ड और म्यूजिकल सिंफनी आदि अवार्ड प्रदान किए गए। उन्हें प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफीए स्कॉलर बैज एवं स्कॉलरशिप प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल गौरव बेदी ने बताया कि शिक्षा, खेल, साहित्य एवं कला आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 80 लाख 33 हजार 97 रुपये की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में दी गई। विद्यालय के डायरेक्टर सचिन वत्स ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी व कहा कि गुरुकुल छात्र.छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु वैश्विक नवाचारों से युक्त हर सुविधा प्रदान करता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें