गाजियाबाद । एनएलसीसी व महाराजा इलेविन के बीच खेले गए टी 20 मैच में एनएलसीसी विजयी रही। टीम को 20 रन से से जीत मिली। एसवीएल क्रिकेट कॉम्पलैक्स राजनगर एक्सटेंशन पर हुए मैच में एनएलसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। टीम की ओर से कैलविन कुशाग्र जैन की 62 रन की शानदार पारी खेली। धीरज त्यागी ने 34 रन का योगदान दिया। कार्तिक शर्मा ने नाबाद 25 रन बनाए। दीपक यादव ने 2 विकेट लिए। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराजा इलेविन 19 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। गुल्लू ने 22, हरदीप सिंह व शुभम श्रीवास्तव ने 21-21 रन का योगदान दिया। धीरज त्यागी व अनुभव त्यागी ने 3-3 विकेट लिए। कमल कोे 2 विकेट मिले। बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धीरज त्यागी को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें