8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में 2 कांस्य पदक जीते
गाजियाबादःरूस के याकुत्स्क शहर में आयोजित 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में गुरूकुल द स्कूल कीे कुराश खिलाड़ियों ने सफलता का परचम लहराकर देश का गौरव बढाया। उन्होंने दो कांस्य पदक जीते। उनकी जीत पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी। स्कूल की जूडो कोच मंजू नायाल ने बताया कि 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स का आयोजन रूस के याकुत्स्क शहर में 3 से 5 जुलाई तक हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के अंडर 15 वर्ष के कुराश खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।
गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया और देश का प्रतिनिधित्व किया। स्कूल की कक्षा 11 की आनया सिंह ने 63 किग्रा व उसके अधिक भार वाले ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं कक्षा 10 की वनिका सिंह ने 36 किग्रा व उससे अधिक भार वाले ग्रुप में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने कांस्य पदक जीतने पर आनया सिंह व वनिका सिंह को बधाई दी और कहा कि दोनों ने रूस के याकुत्स्क शहर में आयोजित 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल व जनपद का ही नहीं उत्तर प्रदेश व देश का भी गौरव बढाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें