मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। फैडरेशन आफ लाईनपार आर डबलयू ए ग़ाज़ियाबाद की ओर से विजय नगर ज़ोन के नव नियुक्त जोनल अधिकारी महेन्द्र अहीरवार का स्वागत भव्य रूप से किया गया । इस अवसर पर पूर्व जोनल अधिकारी आर पी सिंह ,टी एस संतोष कुमार व फैडरेशन अध्यक्ष आर के आर्य,वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं पार्षद वार्ड पंद्रह श्रीमती पूनम सिंह , उपाध्यक्ष राम गोपाल ,महासचिव नेमपाल चौधरी , सहसचिव सुभाष चौधरी भी उपस्थित रहे ।बैठक में विजय नगर ज़ोन की प्रमुख समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । तथा सुझाव भी दिये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें