साहिबाबाद । औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी टीसीएस की ओर से टीसीएस एनक्यूटी प्लेसमेंट प्रक्रिया 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी.टेक इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं से 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। छात्रों का टीसीएस निंजा,टीसीएस डिजिटल,टीसीएस प्राइम पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिए गए। जिसमें सालाना पैकेज 3.5 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक का है। तकनीकी, एचआर, एमआर राउंड के बाद टीसीएस द्वारा छात्रों का अंतिम चयन किया गया। टीसीएस के 16 पैनल में टीसीएस के 50 साक्षात्कारकर्ताओं ने छात्रों का अंतिम साक्षात्कार लिया। चयनित छात्रों को एक सप्ताह के भीतर ईमेल के जरिए ऑफर लेटर भेज दिए जाएंगे।
कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड मनदीप सिंह ने सभी कंपनी एचआर प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,निदेशक डॉ अजय कुमार,प्रबंधन सदस्य आकांक्षा अग्रवाल, प्रिंसिपल डॉ विकास गुप्ता,अजय चौधरी ने सभी छात्रों को शुभकामना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें