मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । "श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल" गाजियाबाद के 23वें स्थापना दिवस एवं पूज्य सद्गुरूदेव गौलोकवासी पं० श्याम सुन्दर शर्मा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर "श्री राधानाम संकीर्तन" का आयोजन रविवार, 19. जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे से, हिन्दी भवन सभागार लोहिया नगर में किया जाएगा।यह जानकारी आज एक प्रेसवार्ता मे "श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल" के सरंक्षक प्रेमचंद गुप्ता व संजय रैना तथा पवन जिंदल और वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गौलोकवासी संकीर्तन सम्राट श्री विनोद अग्रवाल जी के सुपुत्र जत्तिन विनोद अग्रवाल जी (मुम्बई वाले) गाजियाबाद में प्रथम बार भावपूर्ण रसमयी आनन्दमयी श्री राधा नाम संकीर्तन की अमृत वर्षा करेंगे। उन्होंने
श्री बाँके बिहारी संकीर्तन मण्डल गाजियाबाद के सभी धर्मप्रेमी व आसपास के सभी सम्मानित निवासियों से करबद्ध अनुरोध करता है कि उत्सव में पधार "श्री राधा नाम रस संकीर्तन का आनन्द लें ।
प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष हृदय नारायण खत्री, संजीव रहेजा, संस्था के संरक्षक प्रेमचंद गुप्ता, पवन जिंदल , राकेश बेदी, जोगेन्द्र सहगल एवं संजय रैना उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें