कैबिनेट की बैठक में शामिल रहे सभी मंत्री
प्रयागराज : बुधवार को प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। संगम नगरी में आयोजित बैठक के बाद योगी मंत्रिमंडल के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंत्रियों के साथ संगम तट पर डुबकी लगाई। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि संगम में स्नान करना बेहद सुखद पल है। यह पल उनको सदैव याद रहेगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में महंत योगी आदित्यनाथ के साथ मिलन कार्यक्रम भी बेहद शानदार रहा।
महाकुंभ आज विश्व के लिए बड़ा संदेश : नरेंद्र कश्यप
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप बुधवार को प्रयागराज में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ संगम में डुबकी लगाई स्नान किया और यहां के आयोजन और व्यवस्थाओं पर नजर डाली। उन्होंने कहा है कि आज प्रयागराज में जो महाकुंभ का आयोजन हो रहा है यह विश्व के लिए बड़ा संदेश है। भारत को यूं ही विश्व गुरु नहीं कहा जाता है, ऐसे आयोजन ही भारत की ताकत और शक्ति के साक्षी बनते हैं।
योगी और मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं : नरेंद्र कश्यप
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि राम मंदिर का भव्य निर्माण हो गया, वह सपना पूरा हो चुका है। महाकुंभ को लेकर जिस तरीके की इस बार भव्य व्यवस्था और लोगों की भीड़ इसमें जुट रही है वह अपने आप बता रहा है कि संगम बेहद सफल और सुंदर आयोजन हो रहा है। इस दौरान मंत्री नरेंद्र कश्यप ने उत्तर प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक में भी भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें