मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑडिटोरियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य, कविताएं व सम्भाषणों के जरिये अपने गणतंत्र को कृतज्ञ भाव से याद किया गया। गणतंत्र दिवस की सुबह मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया, मुख्य अतिथि अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पूर्व उपकुलपति डॉ. राकेश कुमार खांडल एवं मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने इंस्टीट्यूशंस परिसर में तिरंगा फहराया। मेवाड़ परिवार ने राष्ट्रगान गाकर अपनी भावांजलि देश को समर्पित की। जाहन्वी एंड ग्रुप, नमन, मुस्कान, आशुतोष, शिल्पी, खुशी ओझा, खुशी, साक्षी, कनिष्का, काश्वी, श्वेता एंड ग्रुप आदि विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब समां बांधा। इस मौके पर डॉ. गदिया ने कहा कि आज शिक्षण संस्थाओं की जिम्मेदारी है कि वे नौजवानों को नया भगत सिंह और महाराणा प्रताप बनाएं।
हम देश के 70 करोड़ नौजवानों को ठीक से शिक्षित, प्रशिक्षित, संस्कारित और मजबूत बना सके तो अगले 25 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे आगे होगी, हम विश्वगुरु कहलाएंगे। मुख्य अतिथि डॉ. खांडल ने कहा कि भारत देश नहीं राष्ट्र है। आक्रांता आए मगर वे भारत और भारतीयों पर कभी राज नहीं कर सके। हमारी संस्कृति और सभ्यता अजर अमर है। हमारे नौजवान राष्ट्र के प्रहरी बनें, इसके लिए शिक्षकों को नवीनतम प्रयास करने होंगे। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि हमें चुनौतियों का सामना डटकर करना होगा। इसके लिए एकजुट होकर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। कुशल संचालन अमित पाराशर ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ परिवार के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें