सोमवार, 27 जनवरी 2025

मानव संस्कार केंद्र पर बतौर मुख्य अतिथि संजीव गुप्ता ने किया ध्वजारोहण

 





मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद । रविवार को 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विवेकानंद नगर के मानव संस्कार केंद्र (विद्यापीठ) में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में ध्वजारोहण किया। मानव संस्कार केंद्र गरीब बच्चों की उत्तम शिक्षा का जिम्मा उठाता है। तथा वेद प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में मानव संस्कार केंद्र में सैकड़ो गरीब बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है।  इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहन रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। तथा अपने संबोधन में संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मानव संस्कार केंद्र बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। तथा यहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का निर्माण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष वेद प्रकाश बंसल, केपी गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश कुमार, सुनील गर्ग, श्रीमती गायत्री शर्मा, पंकज गर्ग एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों के साथ स्कूल के सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें