गाजियाबाद । विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के कार्यक्रमों से सभी के अंदर देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि स्कूल के निदेशक डॉ करूण गौड़ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें आजादी बहुत संघर्ष के बाद मिली है। देश की आजादी के लिए हजारों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दे दिया। अब इस आजादी को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हम सभी को देश हित में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। स्कूल के निदेशक डीं करूण गौड़ ने कहा कि हम देश को पुनः तभी विश्व गुरु बना सकते हैं, जब हम देश के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों के बताए मार्ग पर चलें। देश की एकता व अखंडता को मजबूत करके ही देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सकता है। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि आदर्श जीयन की स्थापना करके ही हम प्रगति कर सकते हैं। आदर्श जीवन की स्थापना के लिए हमें अपने पूर्वजों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए हम जिस दिन शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण कर देंगे, उसी दिन हमारा देश पुनः विश्व के शिखर पर पहुंच जाएगा और विश्व गुरु बन जाएगा। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से देश के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को नमन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें