बुधवार, 22 जनवरी 2025

शिकायतों का शत—प्रतिशत निराकरण व सरकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचना मेरी प्राथमिकता: जिलाधिकारी दीपक मीणा



मुकेश गुप्ता

अच्छी रैंकिंग वाले उत्कृष्ठ व खराब रैंकिंग वाले कार्यों में करें बेहतर सुधार: जिलाधिकारी  दीपक मीणा

बैठक व भेंट वार्ता के दौरान अधिकारियों और पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया

गाजियाबाद । दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी  दीपक मीणा की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व एवं विकास कार्य से सम्बंधित) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की मासिक प्र​गति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक आहूत हुई।

जिलाधिकारी ने की खराब रैंक लाने वाले ​विभागों की समीक्षा

जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा खराब रैंक लाने वाले विभागों को समझाते हुए खराब रैंक आने का कारण स्पष्ट कराया गया, जिस पर अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि केपीआई में कुछ परेशानियों आ रही ​थी जो कि अब सही हो गयी हैं जिससे आगामी माह की रैंकिंग अच्छी आयेगी। वहीं कुछ अधिकारियों द्वारा स्पष्ट किया गया कि वह समय से पोर्टल अपडेट नहीं कर पाये, इसके साथ ही अन्य कारण भी सामने आएं। जिलाधिकारी  ने स्पष्ट किया कि यदि पोर्टल से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या है तो मुझे अवगत करायें, आगामी माह में किसी रैकिंग खराब नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारी किसी भी कार्य को अपनी स्तर पर लम्बित ना छोड़े, जैसे ही कोई कार्य आपकी टेबिल पर आता है उसका तुरन्त निराकरण करें या आपके स्तर का नहीं है तो उसे त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को भेंजे। आईजीआरएस पर आने वाले शिकायतों का निस्तारण करने पर स्थलीय निरीक्षण व फीड़बैक किसके द्वारा दिया गया है उसकी पूर्ण जानकारी सम्पर्क सूत्र हित अपलोड़ करें। जनप्रतिधियों के साथ किये गये पत्राचार हेतु रजिस्टर बनाये एवं विभाग द्वारा किये गये शिकायत एवं कार्यो (योजनाओं) से सम्बधित कार्यों में हुई प्रगति का भी रजिस्टर बनाये। 

उत्तर प्रदेश दिवस—2025 समारोह की समीक्षा की

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुपालन में 24—26 जनवरी 2025 को हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में प्रात: 11:00 बजे से ''उत्तर प्रदेश दिवस—2025'' कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें वर्ष 2025 के ''उत्तर प्रदेश दिवस '' आयोजन की मुख्य थीम ''विकास एवं विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश'' है। अतएव समस्त विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रद​र्शनियां, संगोष्ठियां, सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, रोड शो, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं जनपद की धरोहर की प्रर्दशनियों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदाता जागरूकता दिवस एवं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा। सभी विभाग शासनदेश के अनुपालन में आवंटित स्टाल पर आदेशित प्रदर्शनी की थीम व अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों एवं विजेता प्रतियोगिताओं को उपहार या भेंट ऐसी देनी चाहिए जो कि उनके काम आ सके।

बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी  अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी, सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर, एडीएम ई  रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र, एडीएम सिटी  गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर  सौरभ भट्ट, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी  राजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, डीडीओ श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तवा सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने की पत्रकारों से भेंट वार्ता

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी  दीपक ​मीणा ने पत्रकारों से भेंट वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी से जनपद के विकास हेतु उनकी कार्य योजना सहित जनपद की विभिन्न ​समस्याओं से सम्बंधित सवालात किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि मी​डिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, मै अ​भी इस जिले में नया आया हूं जनपद की काफी समस्याओं से अवगत हूं और आने वाले समय में शेष समस्याओं से मीडिया बंधुओं, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जनपदवासियों के सहयोग से शीघ्र अवगत हो जाऊंगा। जनपदवासियों की समस्याओं और सरकार की योजनाओं को शत—प्रतिशत लाभार्भियों तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेंगी।​ बैठक व भेंट वार्ता के दौरान अधिकारियों और पत्रकारों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें