गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाणी से परीक्षित जन्म विदुर चरित्र और ध्रुव चरित्र का वर्णन किया गया आज की कथा में महाराज श्री ने विदुर के चरित्र श्री कृष्ण के प्रति उनकी आस्था ध्रुव चरित्र की कथा का सुंदर वर्णन किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री कृष्ण की बाल लीलाएं और कृष्णा जी का अंतिम समय जिस समय उन्होंने धरती से अपने शरीर का त्याग करके बैकुंठ धाम पहुंचे महाराज श्री के द्वारा मंगलवार के अवसर पर बहुत ही सुंदर सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा हनुमान आदि का भी पाठ किया गया जिसे सुनकर सभी भक्तगण भाव विभोर हो गए कथा में श्रीमद् भागवत कथा का भी व्याख्यान महाराज श्री के द्वारा बताया गया की कैसे श्रीमद् भागवत कथा भगवान विष्णु से ब्रह्मा जी ने सुनी ब्रह्मा जी से नारद जी ने सुनी नारद जी से वेदव्यास जी ने सुनी व्यास से उनके पुत्र सुखदेव ने उसके पश्चात महाराज परीक्षित और आज यह कथा गंगा की अविरल धाराओं के साथ घर-घर में भक्तगण सुन रहे हैं। कथा के अंत में सभी आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर विपिन सिंघल पूनम सिंघल प्रवीण सिंघल पारुल सिंघल संजय सिंघल संजना सिंघल पूजा गर्ग साक्षी लव गुप्ता तन्वी आकाश चौधरी प्रतीक सिंघल दिव्यांश सिंघल आदित्य सिंघल नमिश सिंघल अनन्या प्रगति गर्ग वन्य गर्ग आदि कथा में उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता नोएडा । एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नाहटा का कहना है कि वित्त मंत्री...
-
मुकेश गुप्ता मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में कराई गई दौड़ प्रतियोगिता 18 वर्ष से कम आयु के लिए 1.5 कि.मी. व 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले दौड़े 3....
-
मुकेश गुप्ता मुरादनगर के गांव बिहंग का 11 वां जन्मोत्सव 9 फरवरी को गाजियाबाद । आज तक हम सभी ने इंसानों का जन्मदिन मनाते हुए बहुत लोगों क...
-
सभी अखाड़े 7 फरवरी के बाद काशी के लिए रवाना हो जाएंगेः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज काशी में होली खेलने के बाद साधु-संत मठ-मंदिरों व आश्रमों...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबादः प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारो...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें