शनिवार, 28 दिसंबर 2024

POLICE CRACKDOWN || कमिश्नरेट गाजियाबाद || दिनांक- 27 दिसंबर 2024

  स्वाट टीम ग्रामीण जोन एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा थाना अंकुर विहार से लूट में वांछित बाइक सवार 01 अपराधी मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार जिसके कब्जे से चोरी की बाइक एवं अवैध तमंचा 315 बोर जिंदा व खोखा कारतूस बरामद -

      आज दिनांक 27/12/2024 को स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा आवास विकास से सपना जाने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस व बाइक सवार अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान भूरा पुत्र इस्लाम निवासी दौलत नगर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को बाद पुलिस मुठभेड़ में दाहिने पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया ।

    गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर लूट/चोरी/हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

उक्त सम्बन्ध में सूर्यबली मौर्य, सहायक पुलिस आयुक्त लोनी की बाइट-



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें