शनिवार, 27 मई 2023

कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी - डॉ. ज्योति

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद की उड़ान शाखा की ओर से राजनगर में महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति गुप्ता आनन्द ने कैंसर के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने बताया कि यदि हम अपने खानपान और दिनचर्या के प्रति जागरूक रहें तो कैंसर से बचाव हो सकता है। यदि कैंसर की पहचान आरम्भिक अवस्था में ही हो जाए तो उसका उपचार पूरी तरह सम्भव है, लेकिन देरी से पता चलने पर इलाज तो होता है लेकिन रोग को पूरी तरह समाप्त कर पाना सम्भव नहीं हो पाता।उन्होंने बताया कि जिनके परिवार में पहले किसी को कैंसर हो चुका है उसमें कैंसर होने की सम्भावना दूसरों से ज्यादा रहती है। ब्रेस्ट कैंसर महिला और पुरूष दोनों में हो सकता है। शरीर में होने वाली प्रत्येक गांठ कैंसर नहीं होती। उम्र के साथ हार्मोन्स में बदलाव के कारण खानपान पर नियंत्रण बहुत जरूरी है।भूख और नींद कम तथा लगातार वजन गिरने पर अपनी जांच अवश्य कराएं। 40 की उम्र के बाद दो दो साल के अंतराल पर मेमोग्राफी कराएं। लड़कियों को किशोरावस्था में एच वी पी वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

इस मौके पर डॉ. सुशील फोतेदार ने रोबोटिक सर्जरी किस प्रकार होती है , इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शाखा की अध्यक्ष मधु मित्तल एवं संयोजिका मधु भटनागर ने किया। इस अवसर पर डॉ. मधु पोद्दार, समाजसेविका दीप्ति मित्तल एवं वरिष्ठ पत्रकार रेखा अग्रवाल का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में यशोदा अस्पताल की डॉ. संगीता गर्ग,   रेनू बंसल, पूनम अस्थाना, वन्दना शर्मा, पल्लवी शर्मा सहित दर्जनों महिलाओं ने भागीदारी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें