गुरुवार, 25 मई 2023

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, वैशाली में नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल का भव्य स्वागत हुआ

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर 1 की नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल का प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में वहां की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा गर्मजोशी पूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र सारस्वत, रश्मि, मोहित, गौरी, महावीर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। बता दें कि इस पीएचसी को निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल के वार्ड प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने गोद ले रखा है और यहां के व्यवस्था संचालन में अपना अभिन्न सहयोग देते रहते हैं। यहां पर भीड़ बढ़ने पर उनके ही सौजन्य से रोगियों या लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था आदि की जाती है। वहीं भीड़ प्रबंधन में भी उनके कार्यकर्ता काफी सहयोग करते हैं, जिससे अस्पताल परिवार भी उनका आभारी रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी पीएचसी के सहारे श्री गोयल ने कोरोना काल में टीकाकरण आदि में काफी मदद की, जिसे कृतज्ञ लोग हमेशा याद रखे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें