शुक्रवार, 19 मई 2023

स्व. राम कुमार गोयल की श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की और श्रद्धासुमन अर्पित किए

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशांबी-वैशाली सेक्टर एक से निर्वाचित निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल के पिता  राम कुमार गोयल की श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद की जानी-मानी हस्तियों समेत क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संघ प्रिय गौतम, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, गाजियाबाद नगर विधायक अतुल गर्ग, एमएलसी दिनेश गोयल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, यशोदा अस्पताल के एमडी पीएन अरोड़ा, महेश गोयल,पूर्व विधायक किशन वीर सिरोही, पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम, पूर्व मेयर आशु वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता व जीडीए  बोर्ड के मेंबर पवन गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह ,पार्षद अभिनव जैन पार्षद धीरज अग्रवाल,
 पार्षद श्री भगवान पार्षद गौरव सोलंकी पार्षद राजकुमार भाटी पार्षद आनंद गौतम पार्षद राजू शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, चमन चौहान, महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंघल, महकार सिंह, संजीव शर्मा, आशीष त्यागी, उदय सिंह, क्षेत्र के विभिन्न आरडब्ल्यू के पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें