मंगलवार, 23 मई 2023

रेड क्रॉस गाजियाबाद के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने RRR स्वच्छता के स्लोगन लिखे बूथ का किया उद्घाटन

 

गाजियाबाद। नगर निगम के आह्वान पर गाजियाबाद की जलवायु और स्वच्छता के प्रति चिंतन करने वाले मुख्य नगर अधिकारी  नितिन गौड़  के प्रेरणा से गाजियाबाद के हर वार्ड में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए RRR स्वच्छता के स्लोगन लिखे बूथ लगाए जाएंगे।

 आज राजनगर गाजियाबाद वार्ड 84 में श्याम अस्पताल के सामने रेड क्रॉस गाजियाबाद के सभापति डॉ सुभाष गुप्ता द्वारा बूथ का उद्घाटन किया गया तथा सभी उपस्थित स्वयंसेवकों के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन भी किया साथ ही सभी वार्ड के क्षेत्रवासियों से अपील की कि सभी क्षेत्रवासी इस बूथ में कर्मचारियों के स्वयंसेवकों के साथ सामंजस्य बिठाकर अपने घर का सभी आपका युक्त सामान जो किसी अन्य के काम आ सके या ना भी आ सके प्लास्टिक के बोतल या अन्य सामान, जूते चप्पल, पुरानी किताबें, स्कूल बैग, कार मोटर साइकिल साइकिल के पुराने टायर सभी इस बूथ में जमा करा दें जो शायद किसी के काम आ सके।सुभाष गुप्ता ने बताया कि एक बात ध्यान देने योग्य है कि यहां काम आने वाले सामान के सभी सभी प्रकार का पुराना सामान भी इकठ्ठा किया जा रहा है ताकि उसको रिसाइकिल करके एक बार पुनः प्रयोग हेतु बनाया जा सके।

 सुभाष गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस और रोटरी या अन्य सामाजिक संस्थाएं सभी मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हैं और आश्वासन देते हैं कि सभी इस मुहिम में साथ चलेंगे तथा पर्यावरण संरक्षण वह स्वच्छता का संदेश हर घर तक पहुंचा कर रहेंगे क्योंकि हर शुभ कार्य करने से पहले जागरूकता से ही पहल होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें