गुरुवार, 25 मई 2023

सिविल डिफेंस द्वारा आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया

 


रिपोर्टर Mukesh Gupta

गाजियाबाद। सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आग से  सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान 22 मई से 22 जून तक पूरे जिला गाजियाबाद में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संजय नगर सेक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीट्यूट में सिविल डिफेंस के नगर प्रभाग की ओर से एक कार्यशाला एवं रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में डिविजनल वार्डन रिजर्व नीरज भटनागर ने स्कूली छात्र छात्राओं को आग से बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल ने गैस सिलेंडर तथा अन्य प्रकार की आग को कैसे बुझाया जाए इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने आग नियंत्रण का अभ्यास किया। इसके पश्चात जन जागरूकता हेतु पंपलेट वितरण के लिए एक रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक आलोक गर्ग एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। 

इस आयोजन के दौरान डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, डिविजनल वार्डन आर नीरज भटनागर, डिप्टी डिविजनल वार्डन रिजर्व पंकज बंसल, स्टाफ आफिसर  गोपाल बंसल एवं सुधीर कुमार , पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल एवं हर्ष वर्मा , शिवकुमार शर्मा, विपिन गोयल, संजय खन्ना, अभिषेक, विकास,  स्कूल की प्रधानाचार्या नमिता शर्मा , कविता भटनागर आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। स्कूली छात्राओं में तान्या, साक्षी, आकांक्षा, अवि, सृष्टि, अदिति ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें