सोमवार, 29 मई 2023

लोनी चैयरमैन रंजीता धामा ने कार्यभार संभाला,विकास किया है विकास करेंगे--रंजीता धामा

                     मुकेश गुप्ता

लोनी।। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने  सोमवार को अपने नगरपालिका परिषद कार्यालय मे पूजा-पाठ कर विधिवत रूप से  कार्य-भारसंभाला। इस मौके पर उन्होंने लोनी की जनता की समस्यायें भी सुनी तथा अपने अधीनस्थों अधिकारियों व कर्मचारियों को  दिशा- निर्देश दिए तथा  जल्द से जल्द  जनता की समस्याओं का निराकरण करने को कहा ।नवनियुक्त चैयरमैन रंजीता धामा ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।अबकी बार जनता को लोनी की सूरत बदली नजर आएंगी।बरसात का समय आ रहा है सबसे पहले नालों की सफाई कराई जाएगी।इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन मनोज धामा, शोभित मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें