रविवार, 28 मई 2023

राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने नए संसद भवन केंद्रीय कक्ष में दी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि

 



नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्धघाटन करने के दौरान कई केंद्रीय मंत्री, सांसद एवम राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे। नए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में वीर सावरकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें वीर सावरकर को श्रद्धांजलि देने के लिए कई केंद्रीय मंत्री, सांसद एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल भी प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय कक्ष पहुंचे।तत्पश्चात संसद भवन के बालयोगी ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कई केंद्रीय मंत्रियों एवम सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 101वा एपिसोड सुना। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में भी पीएम मोदी ने वीर सावरकर का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर सावरकर की 140वी जयंती पर नए संसद भवन का उद्धघाटन किया गया। पीएम मोदी ने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास राजदंड सेंगोल की भी स्थापना की एवम मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें