रविवार, 7 मई 2023

डिस्ट्रिक्ट किडस ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 8 मई को होगा

 

गाजियाबादःडिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा विश्व एथलेटिक्स डे के उपलक्ष्य में  डिस्ट्रिक्ट किडस ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन कराया जाएगा। चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार 8 मई को महामाया स्पोटर्स स्टेडियम में कराया जाएगा। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष नीरज कुमार व महासचिव लिखिराम चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट किडस ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप अंडर 8, अंडर 10 व अंडर 12 में बालक व बालिका दोनों वर्ग में होगी। अंडर 8 में 50 मीटर रेस, जैवलीन थ्रो, 40 मीटर हर्डल रेस व स्किपिंग की इवेंट का आयोजन होगा। अंडर 10 व अंडर 12 में 80 मीटर रेस, लंबी कूद, जैवलीन थ्रो व डिस्कस थ्रो की इवेंट का आयोजन कराया जाएगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आधार कार्ड व नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड व नगर निगम के जन्म प्रमाण पत्र के बिना चैंपियनशिप में एंट्री नहीं दी जाएगी। चैंपियनशिप में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें