बुधवार, 31 मई 2023

आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के छात्रों का हुआ आईआईएम रोहतक (आईपीमैट) में चयन - राहुल गोयल

 

                   मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। कल देर रात घोषित हुए परिणामो में देश के सर्वोच्च संस्थानों में से एक आईआईएम रोहतक द्वारा आयोजित आईपीमैट प्रवेश परीक्षा में आईएमएस कोचिंग से शिक्षा प्राप्त कर रहे तीन होनहार छात्रों ने बाजी मार ली। तीनो छात्रों ने आइपीमैट परीक्षा में हज़ारो छात्रों को पीछे छोड़कर देश के जाने माने संस्थान आईआईएम रोहतक के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में अव्वल आकर अपने कोचिंग संस्थान, परिवारजन एवं अपने शहर का नाम रोशन किया है।

वरिष्ठ करियर काउंसलर एवं आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के डायरेक्टर राहुल गोयल ने बताया कि देश के कोने कोने से बच्चे आइपीमैट प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेते है और आईएमएस कोचिंग में पढ़ने वाले गाज़ियाबाद शहर के तीन बच्चो ने इस परीक्षा में अव्वल आकर उनको गौरवान्वित महसूस करवाया है. राहुल गोयल ने यह भी कहा कि आईआईएम द्वारा आयोजित पांच वर्षीय इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद छात्रों को बड़े मल्टीनेशनल संस्थान अपने यहाँ लाखो रूपए के पैकेज पर कैंपस से ही नौकरी ऑफर कर देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें