बुधवार, 19 जुलाई 2023

खाटू श्याम परिवार द्वारा दूधेश्वरनाथ मंदिर में 23 जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा---वीरेंद्र गुप्ता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत श्रीदेव श्री नारायण गिरी महाराज के आर्शिवाद व खाटू श्याम परिवार के समस्त भागवत प्रेमियो के सहयोग से  अधिक नास (पुरुषोत्तम मास) में दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर परिसर मे 23 जुलाई से शुरू होगी श्रीमद्भागवत का आयोजन बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया जा रहा है। यह जानकारी श्री खाटू श्याम परिवार गाजियाबाद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, पवन कुमार सिंघल, नानक चन्द गोयल,योगेश गोयल,संजय गोयल,प्रशांत गोयव, राजेश वर्मा ने सयुंक्त रुप से प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा 23 जुलाई दिन रविवार से प्रारंभ होकर 30 जुलाई रविवार को पूर्णाहुति होगी जिसमें 23 जुलाई की भव्य कलश यात्रा का 501 कलश के साथ, एवं गाजे-बाजे के साथ सुबह 9:00 बजे दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर से प्रारंभ होकर दिल्ली गेट से, चौपला, घंटा घर होते हुए, दूधेश्वर मंदिर पर समाप्त की जाएगी। जिसमें मुख्य बातें  पूज्य महंत जी श्री नारायण गिरी जी एवं बरसाना से हमारे शास्त्री जी. एवं बरसाना से आई मंडली पैदल हरि नाम कीर्तन करते हुए यात्रा करेगी। यात्रा में कथा व्यास मुरिलिका जी का आशीर्वाद भी भागवत् प्रेमियों को मिलेगा। नानक चन्द गोयल ने बताया कि यात्रा का स्वागत जगह-जगह गाजियाबाद नगर वासियों द्वारा करने की पूरी तैयारी की जा रही है। यह यात्रा शहर में याद रखने वाली होगी। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई 12:00 बजे कलश स्थापित करके श्रीमद् भागवत कथा व्यास गद्दी पर सुशोभित मुरिलिफा जी के मुखारविंद से प्रारंभ कर दी जाएगी जो प्रतिदिन 29 जुलाई तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक भागवत कथा के पाठ का भक्तों के लिए वाचन करेगी। कथा के बीच-बीच में भगवान के कई चरित्रों को चरितार्थ किया जाएगा जो कि एक अद्भुत शैली से सुशोभित से चित्रस्य किया जाएगा। भागवत कथा के दौरान 24 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो सुबह 5 बजे से 6 बजे तक होगी, उसके स्थान की सूचना प्रतिदिन एक दिन पहले दे दी जाएगी स सभी भक्तों से अपील है कि ज्यादा संख्या में आकर पुण्य लाभ अर्जित करे। 30 जुलाई प्रातः 9:00 बजे हवन एवं 11 भंडारा किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि 30 जुलाई रविवार सायं 4: बजे श्री खाटू श्याम जी का संकीर्तन श्री नंदकिशोर शर्मा (नंदू महाराज) अहमदाबाद के मुखारविंद से भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी जो रात्रि 1000 बजे तक श्याम बाबा के प्रेमियों के तार से तार मिलाने का कार्य करेंगे। इसके अलावा कई भजन गायक और भी है जो हमें श्याम बाबा के दर्शन कराएगे । श्रीमद् भागवत कथा को अधिक मास में कराने का प्रयोजन यह है कि शास्त्रों में कहा गया है कि भागवत कथा अधिक मास में कराने से व सुनने से कई गुना फल प्राप्त होता है व जो हमारे वंशज जो हमें छोड़ गए हैं उनकी आत्मा को शांति व मोक्ष मिलता है। भागवत की कथा से सुख एवं यज्ञ में आहुति देने से लाभ जरूर मिलता है ऐसा हमारे शास्त्रों में बताया गया है। सभी भागवत प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि भागवत कथा का लाभ उठाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें