मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःश्री सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा लोहियानगर स्थित अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत कथा व श्री शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। सुबह के समय श्री शिवपुराण कथा व सांय के समय श्रीमद् भागवत कथा हो रही है, जिसे सुनने के लिए तीसरे दिन गुरूवार को श्रद्धालुओ की भीड लगी रही। कथा के बाद भंडारे का आयोजन भी हुआ। तीसरे दिन कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि भगवान को पाने का एकमात्र साधन भक्ति ही है। भक्ति अगर सच्ची होगी तो भगवान की प्राप्ति अवश्य होगी। पंडित विष्णु दत्त सरस ने कहा कि शिव महापुराण व भागवत कथा विश्व का कल्याण करने वाली है।उनके श्रवण मात्र से ही हर प्रकार के विकार, कष्ट व पापों से छुटकारा मिलता है। मनुष्य का जन्म ईश्वर भक्ति के लिए हुआ है। अतः मनुष्य को इसे व्यर्थ में नहीं गंवाना चाहिए। भगवान की भक्ति करते हुए आना जीवन यापन करना चाहिए। अंत समय में सिर्फ भक्ति ही मनुष्य के काम आएगी। कथा का श्रवण करना भगवान की ऐसी भक्ति है, जिससे भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा की बारिश करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें