रविवार, 23 जुलाई 2023

छह गोली लगे मरीज को यशोदा कौशांबी के डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। गांव पावला बेगमाबाद, बागपत के रहने 45 वर्षीय राजकुमार को 6 जुलाई की रात यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में इमरजेंसी में गम्भीर हालत में लाया गया था। ज्यादा खून बह जाने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन थिएटर में लिया था और सभी जरूरी विशेषज्ञ डॉक्टर्स को रात में ही बुला कर उनका ऑपरेशन कर उन्हें आई सी यू में शिफ्ट कर दिया गया था। उसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। राजकुमार को जांघ,छाती,पेट, रीढ़ की हड्डी और जबड़े में गोली लगी थी। राजकुमार का दूसरा ऑपरेशन किया गया जिसमें शरीर में अति संवेदनशील जगहों पर लगी हुई गोलियो से संबंधित इलाज हेतु ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम कर द्वारा सफलतापूर्वक किया गया, जिनमे न्यूरोसर्जन डॉक्टर अमित सिंह मलिक एवं डॉक्टर दिव्य ज्योति, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप अग्रवाल, पेट एवं लिवर सर्जन डॉक्टर संजय सिंह नेगी, हृदय रोग सर्जन डॉक्टर आयुष गोयल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर देवेंद्र दवे और डॉक्टर अवनीत सिंह सिसोदिया एवं प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर मनोज बंसल शामिल थे। आज राजकुमार की स्वास्थ्यलाभ लेने के बाद यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी से छुट्टी कर दी गई है । अब राजकुमार स्वस्थ हैं और अपने नित्य क्रियाकलाप कर रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे में कि जब 6 गोली लगी हों किसी मरीज को बचाना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यह सभी गोलियां बहुत ही नाजुक एवं संवेदनशील स्थानों पर लगी थी। हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी एन अरोड़ा ने डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हुए समस्त नर्सिंग टीम की भी प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें