बुधवार, 26 जुलाई 2023

कारगिल विजय दिवसपर सीएसएचपी स्कूल मे शहिदों को दी श्रद्धांजलि

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। वकील कॉलोनी स्तिथ सीएसएचपी पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मना गया। 24 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का ऐलान किया था। इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका एवं मुख्य अतिथि श्रीमती सविता गुप्ता जी ने  भारतीय सेना के शूरवीरों को याद किया।इस अवसर पर श्रीमती सविता गुप्ता जी कहा कि आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की आज कारगिल में भारत का ध्वज इसलिए लहरा रहा हैंक्योंकि 1999 में भारत के सैनिकों ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों की छाती में तिरंगा लहरा दिया था। इस अवसर परबोलते हुए स्कूल के  प्र।बंधक श्री तुषार गुप्ता जी ने कहा कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भारत माता के वीर सिपाहियों के त्याग व बलिदान व युद्ध का चित्रण प्रस्तुत इस अवसर पर सभी सभी अध्यापक- अध्यापिकाएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें