शनिवार, 22 जुलाई 2023

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा बनी जीईओ साइंटिस्ट

 

बागपत। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की भूतपूर्व छात्रा रितिका वर्मा का स्कूल में भव्य स्वागत किया गया।  रितिका वर्मा जो कि जनपद बागपत की पहली वैज्ञानिक बनी और अपने विद्यालय परिवार तथा जनपद का नाम रोशन किया। रितिका वर्मा ओएनजीसी में जीईओ वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुई है। इस गौरवान्वित अवसर पर रितिका वर्मा को विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शॉल  ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि बागपत की बेटी और गेटवे इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रितिका वर्मा आज के युवाओं के लिए एक मिसाल है, जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी बच्चों ने रितिका का जोरदार तालियों के द्वारा मंच पर स्वागत किया। कृतिका ने कहा कि वह अमित सर ने एक गुरु के रूप में उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है तथा समय-समय पर उनका मार्गदर्शन किया है। गेटवे विद्यालय एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चों को सिर्फ दिमाग से ही नहीं बल्कि दिल से पढ़ाया जाता है। यहां बच्चों को भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाया जाता है, ताकि बच्चे असफलता से हताश न हो, बल्कि उससे सीखते हुए जीवन में आगे बढ़े। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, आनंद, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें