बुधवार, 26 जुलाई 2023

जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगाँठ पर गुरूकुल द स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया

 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःजिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर की 50वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरूवार को गुरूकुल द स्कूल में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने बाघों समेत सभी वन्य जीवों की रक्षा व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतियोगिता में गुरुकुल द स्कूल समेत दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। अपनी शानदार प्रस्तुति के आधार पर प्रतियोगिता का विजेता मेजबान गुरूकुल द स्कूल रहा। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स ने बताया कि प्रतियोगिता में साझा मिशन प्रोजेक्ट टाइगर का समर्थन किया गया,  जो हमारे देश के संरक्षण प्रयासों की कड़ी में एक महत्वपूर्ण अभियान है। प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण में छात्र-छात्राओं को शामिल करना है। 1973 से प्रोजेक्ट टाइगर ने हमारे देश में बाघों और उनके प्राकृतिक आवासों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता विवेक राज व युवा उद्यमी मनप्रीत कौर ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। विद्यालय की प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें