रविवार, 2 जुलाई 2023

लायन्स क्लब प्रतिष्ठा,गाजियाबाद ने रामानुज अस्पताल में मनाया डाक्टरर्स डे

                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। लायन्स क्लब प्रतिष्ठा,गाजियाबाद ने रामानुज अस्पताल में मनाया डाक्टरर्स डे। इस मौके परडाक्टर`स डे के अवसर पर रामानुज अस्पताल ,राजनगर एक्स्टेंशन के प्रांगण में ऑल इंडिया गोल्डन लायन्स क्लब ,डिस्ट्रिक्ट सी -1 ने चिकित्सकों  एवं स्वास्थ्य सेवा में लगे नर्सों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  सम्मान प्राप्त करने वालों में चिकित्सा क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान एवं समर्पित सेवा के लिए जाने माने फिजिशियन डा० राजीव त्यागी ,दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर निधि त्यागी ,रामानुज अस्पताल की डायरेक्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रगति त्यागी ,रामानुज अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं संस्थापक डाक्टर राजीव त्यागी ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर गीता शर्मा को चयनित किया गया वहीं नर्सिंग सेवा एवं स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट योगदान के लिए काजल, खुशबु त्यागी ,आयुष्मान मित्र मधुसुदन शर्मा को चुना गया।गोल्डन लायन्स क्लब की प्रसीडेंट लायन्स नीतू जैन ने अपने क्लब के उद्देश्य “सेवा समर्पण और स्ट्रांग वूमेन,स्ट्रांग नेशन” की दिशा में बढ़ते कदम एवं समाज के प्रति अपनी जबावदेही की बात की।उन्होंने समाज को सही दिशा में ले जाने हेतु प्रबुद्ध वर्गों के द्वारा सकारात्मक योगदान करने की जरूरत का संदेश दिया। लायन्स क्लब की प्रसीडेंट लायन्स नीतू जैन ,सचिव साक्षी अग्रवाल, ट्रेजरर रूबी गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

डाक्टर`स डे के अवसर पर के एल एम एजुकेशनल एंड चैरिटेवल ट्रस्ट के संरक्षक जाने माने वकील श्री करतार सिंह त्यागी जी ने  केक काटकर  कार्यक्रम को अपना आशिर्वाद दिया। बच्चों की प्रस्तुति ने इस कार्यक्रम को उत्सव का रूप दिया ।  रामानुज अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर सह गाजियाबाद नर्सिंग होम एसोशियसन के सचिव डाक्टर राजीव त्यागी ने सभी को बधाईयाँ दी एवं सबों के प्रति अपना सम्मान  दर्शाया। शहर के जाने माने फिजिशियन एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर राजीव त्यागी ने डॉक्टर डे के अवसर पर अपने विचार रखे और चिकित्सा को सेवा भाव से जोड़ने की बात कही। पूर्व मेयर पद-प्रत्याशी, के एल एम एजुकेशनल एंड चैरिटेवल ट्रस्ट की चेयरमैन एवं स्त्री-रोग विशेषज्ञ डाक्टर प्रगति त्यागी ने अपने अनुभव समेटते हुए चिकित्सा को जन हित में जोड़ने और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसा करना एक सुखद अनुभूति एवं संतोष का अहसास देता है साथ ही अपने चिकित्सक–धर्म के प्रति ईमानदारी का बोध कराता है। रामानुज अस्पताल आज भी इस सेवा भाव से अपने आपको जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि रामानुज अस्पताल ,राजनगर एक्स्टेंशन,गाजियाबाद के जाने-माने अस्पतालों में से एक है जो राजनगर एक्स्टेंशन के पचास से उपर सम्भ्रान्त एवं सुशिक्षित निवासियों की सोसायटी के साथ आसपास के बीसों गाँवों तक अपनी सेवा देता है  यह अस्पताल 2010 से एपेक्स मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम से शुरू हुआ था । आज 50 बेड का यह अस्पताल रामानुज अस्पताल के नाम से जाना जाता है जहाँ चौबीस घंटे डाक्टर की सेवा ली जाती है और हर तरह की बिमारियों का ओ पी डी एवं भर्ती के द्वारा इलाज किया जाता है साथ ही हर तरह के ऑपरेशन भी किया जाता है।जाने माने चिकित्सकों के द्वारा कम खर्च में उत्तम इलाज का परिणाम ही है कि यहाँ मृत्यु-दर न के बराबर है।अल्ट्रा साउंड, इ सी जी, डिजिटल एक्स-रे ,आई सी यू ,वेंडीलेटर  आदि के साथ इसका अपना पैथलैब है।आयुष्मान भारत,सी  जी एच एस ,अनेकों जाने माने टी पी ए के पैनल से जुड़ते हुए एक अच्छी व्यवस्था के साथ चलने वाले रामानुज अस्पताल पर गर्व किया जा सकता है।इसका एक ब्रांच शास्त्रीनगर में एपेक्स हेल्थ केयर के नाम से भी है जिसमें के एल एम एजुकेशनल एंड चैरिटेवल ट्रस्ट के सहयोग से बहुत ही रियायती दरों पर इलाज किया जाता है। रामानुज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कैप्टन गोपाल सिंह ने अस्पताल के द्वारा किए जाने वाली सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं के प्रति अस्पताल के सामाजिक दायित्व एवं इसके जन हित के सरोकार की जानकारी देते हुए “सर्विंग टू सोसायटी” के लक्ष्य की बात की एवं पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।कार्यक्रम की शुरुआत पृथा सिंह राणा के गणपति वंदना से हुआ । डॉक्टर प्रगति त्यागी के द्वारा स्वागत के शब्दों के साथ अतिथियों को गुलाब की कली भेंट की गई। अतिथियों ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया एवं प्रसन्नता व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें